पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव महरूपुर रावी में छापेमारी कर दो लोगों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया…
वहीं तकरीबन 600 ली. लहन नष्ट कर उनके डिब्बे भी आग के हवाले कर दिये…
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस की इस महामारी मेें लाॅक डाउन के चलते शराब के ठेकों में भी ताला लटका हुआ है। जिसकी वजह से हलक तर करने वालों को शराब ढूंढे नहीं मिल रही है। शराब की कालाबाजारी भी चरम सीमा पर है। लोग चोरी-छिपे 65 रुपए का मिलने वाला क्वार्टर डेढ़ सौ रुपए तक में बेच रहे हैं। जानकारों की मानें तो नकली शराब माफिया भी इस समय बुरी तरह हावी हैं। इस सभी को रोकने के लिए कोतवाल अजय नारायण सिंह ने कस्बा चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ महरूपुर रावी गिहार बस्ती में छापेमारी की। यहां उन्होंने सोनपाल पुत्र नन्दलाल गिहार तथा विकास पुत्र राजकुमार गिहार को 10-10 ली. कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। यहां शराब बनाने के लिए 150 डिब्बों में रखी गई लगभग 600 ली. लहन को नष्ट करते हुए डिब्बे भी पुलिस ने जला दिये हैं
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…