कोरोना वायरस की इस महामारी में लाॅक डाउन के दौरान स्काउट गाइड भी जनसेवा का जज्वा लेकर निकल पडे है…

कोरोना वायरस की इस महामारी में लाॅक डाउन के दौरान स्काउट गाइड भी जनसेवा का जज्वा लेकर निकल पडे है…

वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी काम भी कर रहे है…
फर्रूखाबाद।  कस्बा स्थित विद्या मंदिर महाविद्यालय की भारत स्काउट एवं गाइड महाराणा प्रताप रोबर्स इकाई ने अपनी सेवायें देना शुरू कर दी हैं। प्रशासन की अपेक्षाओं और जनता की सुविधाओ के लिए रोबर्स इकाई के स्टेट बैंक आफ इण्डिया में सोशल डिस्टेंसिंग का काम कराने के लिए कमल, गौरव पाल और धु्रव मिश्रा पहुंचे उन्होने कडी मेहनत कर सोशल डिस्टेंसिंग का लोगो से अनुपालन करवाया हैं इसी तरह बैंक आफ इण्डिया में सत्य मोहन, मोहित तथा सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया में अनुराग, अमन, पंजाब नेशनल बैंक में नीरज, अमित, आर्यावर्त ग्रमीण बैंक में सूरज, पाटिल और अनिल ने कडी मेहनत कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। उन्होने लोगांे को शारीरिक दूर का पाठ पढाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने का यही उपाय है। वि़द्या मंदिर महाविद्यालय के रोबर्स प्रभारी कुलदीप आर्य ने बताया कि प्रत्येक बैंक के बाहर आवश्यकता अनुसार रोबर्स को सेवा कार्य के लिए लगाया है। इसके साथ ही यह रोबर्स टीम विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओें के भोजन वितरण में भी सहयोग कर रही है

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…