सफाई नायकों व कर्मचारियों को फूलों की वर्षाकर हुआ सम्मान…
इटावा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर भाजपा नेता व नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने कोरोना वारियर्स को धन्यवाद पत्र दिए। शरद बाजपेयी व क्षेत्रवासियों ने सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया। उन्होंने धन्यवाद पत्र देते हुए कहा कि वह सभी सम्मानित सफाई कर्मचारियों, डाक्टर्स, नर्सों, पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जो इस विषम परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सेवा में लगे हैं। हमारा जीवन बचा रहे है। इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, सफाई नायक शेखर, अशोक, दीपू, मनीष, किशन, जितेन्द्र, रोहित, अशोक कुमार, गोपाल आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में लखना में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कोरोना की महामारी के बीच अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इस समय लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में बंद है। वहीं सफाई कर्मचारी कामों में लगे हैं। नगर की गलियों और नाले व नालियों की सफाई करने में लगे हैं। कोरोना जैसी महामारी के दौर मे सफाई कर्मचारियों के उत्साह बर्धन करने के उद्देश्य से व्यापार मंडल ने सफाई कर्मचारियों के कार्यस्थल पर पंहुच कर उनका शाल उड़ाकर व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। आज युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, सभासद शिवकुमार चौहान संजू समाजसेवी धनंजय सिंह राजावत, चन्द्रभूषण चौहान गुड्डू, आलोक वर्मा, सभासद दिनेश यादव, संजय त्रिपाठी गगन आदि ने सफाई कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर पंहुच कर उनका फूल माला व शाल उड़ाकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा भी की गयी। इस मौके पर संतोष चौहान ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन सिर्फ इस लिए चल रहा है ताकि जन हानि को रोका जा सके तथा देश की जनता की सुरक्षित रह सके। लॉकडाउन की स्थित में इस महामारी से बचाने के लिए सफाई कर्मचारियों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…