डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश…
इटावा- डा. भीमराव अम्बेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाई गयी विसंक्रमित करने वाली टनल का निरीक्षण आज डीएम जेबी सिंह ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को संक्रमण के बचाने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहे हैं। इसलिए इस टनल का निर्माण कराया गया है। अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को इस टनल से होकर जाना होगा जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके बाद डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियो को संक्रमण से बचाने वाली किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि अस्पताल में मरीजो की सेवा में लगे स्वास्थ्य कार्मिको की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इसके दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियेा को सुरक्षा किट उपलब्ध करायी जाये। निरीक्षण के दौरान एडीएम जीपी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीएमओ डा. एनएस तोमर, एसीएमओ डा. वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…