शराब बनाने की सामग्री सहित आधा दर्जन गिरफ्तार…

शराब बनाने की सामग्री सहित आधा दर्जन गिरफ्तार…

इटावा- जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में
फ्रेंडस कालोनी थाना पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने की सामग्री सहित चार अभियुक्तों तो चैबिया थाना पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। फ्रेंडस कालोनी थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार लखेरा ने बताया कि कोकपुरा में अमित पुत्र राजू के मकान में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर की गई छापामारी में मौके पर चार लोग शराब बनाते मिले। कोकपुरा निवासी इन चार लोगों में अमित के अलावा राज कुमार पुत्र राजू, अभिषेक उर्फ पेलू पुत्र राजू कंजड, सत्यदेव उर्फ रेनू पुत्र विनोद उर्फ भिंडा हैं। चारों ने पूछताछ में बताया कि वे यूरिया आदि मिलाकर शराब का निर्माण कर बिक्री कर देते थे। इनमें अभिषेक उर्फ पेलू पर चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। बरामद सामग्री में 30 लीटर अपमिश्रित कच्ची अवैध शराब, एक लीटर ओपी, 12 किलो गुड़, दो-दो गैस सिलिंडर व चूल्हे, एक पाइपशुदा कनस्तर, चार खाली बोतल हैं। चैबिया थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव ने बताया ग्राम वीना में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कीरतपुरा रोड पर सफेद अपाचे बाइक से शराब बेचने हेतु वीना की तरफ आ रहे हैं। पीछा करके हेमराज पुत्र बुद्धू सिंह निवासी डूड थाना कुर्रा मैनपुरी और दयाशंकर पुत्र मान सिंह निवासी नन्दरेला थाना कुर्रा मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी ली गई तो बाइक पर पीछे बंधे थैले में 20 लीटर कच्ची शराब व 30 रैपर एवं बार कोड, खाली पौवे आदि बरामद हुए। इन्होंने बताया कि वे कच्ची अपमिश्रित शराब को खाली पौवे में भरकर बेच देते हैं।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…