अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल…….

अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल…….

तस्कर के पास से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद……..

मोहनलालगंज/ लखनऊ: पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक मुन्नालाल उपनिरीक्षक सचिन कुमार सिंह हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र सोनकर कांस्टेबल अमरनाथ यादव कांस्टेबल अंकित कुमार सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन व्यवस्था हेतु क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परवर पश्चिम जल साईं मंदिर के पास पास लॉक डाउन में भी एक शातिर किस्म का अपराधी शराब बना रहा है। अगर तत्परता दिखाई जाए तो गिरफ्तार किया जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर संदीप व्यक्ति दिखाई पड़ा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मथुरा प्रसाद उर्फ पाजी पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद निवासी परवर पश्चिम थाना मोहनलालगंज बताया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर कच्ची शराब व आधा किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस टीम अभियुक्त गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई जहां पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…