ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने किया राशन की दुकान का निरीक्षण…
एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने राशन की दुकान के चेक किए दस्तावेज़…
निगोहां/लखनऊ । विकास खण्ड मोहनलालगंज के निगोहां इलाके के ग्राम सभा नंदौली का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है। आज ग्रामसभा के नंदौली में कोटे की दुकान से पीड़ित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा से दुकान संचालक के द्वारा ग्रामीणों व महिलाओं से अभद्रता करने व साथ में सूची में नाम होने के बावजूद भी राशन ना देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी तत्काल जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नंदौली की कोटेदार केवला है पर यहां पर बच्चा सिंह के द्वारा राशन वितरण किया जाता है। कोटेदार के द्वारा राशन न देने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। दर्जनों ग्रामीण व महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकान संचालक के द्वारा की जा रही अभद्रता व गाली गलौज व राशन न देने जैसी शिकायत एस डी एम मोहनलालगंज से की गई थी । दुकान संचालक बच्चा सिंह द्वारा हर माह ग्रामीणों को पूरा राशन न देने के चलते हर माह विवाद होता रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने मौके पर राशन दुकान नंदौली पर पहुंचकर , गरीब एवं असहाय व दिहाड़ी मजदूरों को जिनके नाम सूची पर हैं और जिनके नाम सूची पर नहीं है उनके द्वारा राशन दिलवाया गया। वही राशन दुकान की कमियों को देखकर उप जिलाधिकारी ने दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए कहा कि जिन गरीब और असहाय लोगों के नाम सूची पर नहीं है उनको तत्काल ऑनलाइन करवाएं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…