पुलिस अधीक्षक डा. कुमार मिश्र आज सुबह जब भ्रमण…

पुलिस अधीक्षक डा. कुमार मिश्र आज सुबह जब भ्रमण…

फर्रूखाबाद। पुलिस अधीक्षक डा. कुमार मिश्र आज सुबह जब भ्रमण करने के लिए क्षेत्र में निकले तो उन्होने देखा कि लालगेट तिराहे पर पुलिस का कोई भी जवान तैनात नहीं था। यह देखते हुुए वह सीधे निकल गये जब वह शहर का जायजा लेने के बाद वापस लौटे तो उन्होने फोर्स दिखाई दिया। जिस पर उन्होने कादरीगेट चैकी इंचार्ज की जमकर फटकार लगाई और सख्ती बढाने के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रदेश को लाॅक डाउन किया गया है वही पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर रखा है जो कि राह निकलने वालों को रोककर उनके घर भेज रही है। लाॅक डाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। आज सुबह जब पुलिस कप्तान डा. अनिल कुमार मिश्र शहर का जायजा लेने के लिए निकले तो उन्होने देखा कि पौने दस बजे तक लालगेट तिराहे पर पुलिस का कोई भी जवान तैनात नहीं था। जिस पर वह सीधे निकल गये। शहर का भ्रमण करने केे बाद जब वह वापस निकले तो लालगेट तिराहे पर कादरीगेट चैकी प्रभारी हरिओम त्रिपाठी मौजूद मिले। जिस पर एसपी ने गाडी रूकवाकर चैकी इंचार्ज की जमकर लताड लगाई। इसी के साथ चैकी इंचार्ज से ड्यूटी चार्ज दिखाने को कहा और राह निकलने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…