कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लाॅक डाउन में प्रशासन सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के लिए दिन-रात एक किए हुये….

कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लाॅक डाउन में प्रशासन सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के लिए दिन-रात एक किए हुये…

फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लाॅक डाउन में प्रशासन सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के लिए दिन-रात एक किए हुये हैं लेकिन बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जिसके चलते नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी मन्नीलाल गौड ठंडी सड़क स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक में पहुंचे वहां भीड़ लगी देख बैंक प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का पैसा निकालने के लिए अधिकांश बैंकों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगती हैं। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जाता है। सीओ सिटी और नगर मजिस्टेªट ने माइक से एनाउंसमेंट करके लोगांे को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन करें। दोनो अधिकारी जब इण्डियन ओवरसीज बैंक पहुंचे तो वहां बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी थीं। उन्होंने उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लाइन में दूर-दूर खड़ा करवाया। इसके बाद बंैंक के अन्दर पहुंचकर प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…