लॉक डाउन के कारण शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत राशन दिलवाने के लिए दिन रात एक किए हुए…

लॉक डाउन के कारण शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत राशन दिलवाने के लिए दिन रात एक किए हुए…

फर्रूखाबाद। कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लॉक डाउन के कारण शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत राशन दिलवाने के लिए दिन रात एक किए हुए है लेकिन यहां विकास खण्ड क्षेत्र गांॅव आमानाबाद की कोटेदार पुष्पा देवी घटतौली करने से बाज नहीं आ रही है। इतना ही नहीं वह जाॅब कार्ड धारको और पंजीकृत मजदूरों से भी मुफ्त की जगह पैसे लेकर राशन दे रही है।
विकास खण्ड क्षेत्र के गाॅंव आमानाबाद की राशन कोटेदार राशन तो कम दे ही रही है साथ ही उपभोक्ताओं से अधिक पैसे भी बसूल कर रही है। जहां उपभोक्ताओं को गेहूं दो रूपयेे किलो और चावल तीन रूपये किलो के हिसाब से मिलना चाहिए। वही यह 25 किलो राशन 100 रूपये में दे रही हैं। इतना ही नहीं गांॅव केे ही पुरूषोत्तम पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है। उन्हे 15 किलो राशन दिया गया जब उन्होने तौला तो मात्र 13 किलो ही निकला। उपभोक्ताओं ने जब इनके लोहे के बाट तौले तो वह एक कुंतल में 89 किलो ही रहे। मनरेगा जाॅब कार्ड धारको और पंजीकृत श्रमिको को शासन की मंशा के अनुरूप मुफ्त मे राशन मिलना चाहिए लेकिन कोटेदार की धांधली के चलते इन सभी को भी पैसे देकर राशन दिया गया है। कोटेदार के इस कारनामें से उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है सभी जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से मामले की जांच करवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…