खाद्य प्रतिष्ठान एवं मेडिकल की आपूर्ति एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जांच…
कानड़ /आगर-मालवा: खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुम्भकार द्वारा खाद्य सुरक्षा जांच दल के साथ बुधवार को नलखेड़ा नगर के लक्की किराना, दयाल ट्रेडर्स, सुनील इंटर प्राइज, गोयल ट्रेडर्स, गुलाम अली फिदा हुसैन, एच अब्दुल हुसेन, सेठी किराना, देवनारायण किराना, सैफी किराना एवं सब्जी फल के ठेलो की जांच की गई। इस दौरान फल एवं सब्जी के ठेलो को दुकानों की व्यवस्था मेडिकल एवं किराना दूकान से दूर तथा 2 ठेलो के मध्य कम से कम 50 फीट की दूरी की व्यवस्था हेतु नगर पालिका एवम पुलिस प्रशासन के कर्मचारी को व्यवस्था करवाने को कहा गया, सामाजिक दूरी के प्रोटोकाल का पालन हो सके। उन्होंने आवश्यक खाद्य सामग्री एवं दवाई, मॉस्क, सेनेटाइजर का भंडारण बनाये रखने, रेटलिस्ट दुकानों पर चस्पा करने, निर्धारित एमआरपी या इससे कम में ही विक्रय करने, पंक्तिबन्द कम से कम 1 मीटर की दूरी पर ही ग्राहकों को खड़े रहने, दुकान के काउंटर, गेट, रेलिंग को ग्राहकों से न छूने की अपील करने, पैसे के लेनदेन के बाद दुकानदारो से तब तक चेहरे, आंख, नाक, मुँह पर हाथ न लगने की अपील की है जब तक हाथ साबुन या सेनेटाइजर से साफ न कर लिए हो।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान मालिक एवं ग्राहकों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए, परस्पर दूरी बनाये रखने के निर्देश दिए। खाद्य सामग्री एवं दवाई की सप्लाई में आ रही समस्या की जानकारी दुकानदारों से ली गई। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि समस्या का निराकरण कराने प्रयास शासन स्तर पर किया जा रहा है। किन्तु मूल्य में कोई बढ़ोतरी न की जाए। उन्होंने कहा कि देश एवम प्रदेश में किसी भी सामग्री की कोई कमी नही है। बेवजह आवश्यक सामग्री के अभाव की अपवाह फैला कर रेट बढ़ाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी किराना एवं मेडिकल संचालक आवश्यक वस्तु के भाव मे एकरूपता लाने के लिए इनकी रेट लिस्ट दुकान पर प्रदर्शित करे। किसी भी दुकान दार को सामग्री के परिवहन हेतु पास की आवश्यकता है तो जिले के अंदर परिवहन हेतु एसडीएम या तहसील कार्यालय एवं अन्तर जिले या राज्य में परिवहन हेतु अपर कलेक्टर कार्यालय से आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है।
जांच दल में नायब तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश राणावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार, राजेंद्र शर्मा मंडी निरीक्षक, राहुल बैरागी स्वछता निरीक्षक नगर पालिका एवं स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा।
जांच दल द्वारा नगर के आनंद एवम फाफरिया मेडिकल पर ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए, ग्राहक को पंक्ति बंद दूरी से ही खड़े रहने की व्यवस्था करने की हिदायत दी। 11 बजे दुकाने बंद हो जाने पर टीम के सदस्यों ने मंसूरी मेडिकल से सेनेटाइजर एवम मॉस्क के रेट एवम स्टॉक की जानकारी लेने पर पाया गया कि 2 एवम 3 लेयर, मॉस्क उपलब्ध न होना तथा 6 बोतल 50 एमएल जर्मी क्लीन बॉटल 40 रुपये में विक्रय करना बताया। जो नंद मेडिकल से क्रय करना बताया। जब नंद मेडिकल पहुच कर जांच की गई तो स्टॉक निरंक होना बताया। मालिक चतुर्भुज माहेश्वरी से पूछताछ में बिल उपलब्ध न होना पाया। साथ ही सेंटीजर का रेट 35 रुपये में क्रय कर 40 रुपये में विक्रय करना बताया। जबकि शहर के ही अन्य श्री कृष्णा मेडिकल पर यही सेनेटाइजर 25 रुपये में बेचना पाया गया। रेट में भिन्नता, स्टॉक पंजी एवं लाइसेंस प्रदर्शित नही पाये जाने से दोनो मेडिकल से जांच दल ने पंचनामा बनाया। मेडिकल संचालक को मुनाफाखोरी न करने की चेतावनी दी।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रषासन द्वारा कोविड-19 एक्षन प्लान तैयार किया गया
पाॅजिटीव केस के लिए सुसनेर अनुभाग में 12 एवं आगर अनुभाग 09 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए
जरूरतमंदों को 8500 भोजन पैकेट प्रतिदिन समाजसेवी संस्थाओं एवं जिला प्रषासन द्वारा उपलब्ध कराएं जा रहे है
आपात स्थिति से निपटने के लिए 7 सदस्यीय जिला संकट प्रबंधन समूह का गठन
कानड़ आगर-मालवा, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए कलेक्टर श्री संजय कुमार के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में सभी आवष्यक तैयारियां जिला स्तर पर की गई है। वायरस से आमजन की सुरक्षा हेतु जिला प्रषासन द्वारा हर जरूरी कदम उठाए जा रहे है। सम्पूर्ण जिला धारा 144 के तहत्् 14 अप्रैल तक टोटल लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला एक्शन प्लान कोविड-19 भी जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है। जिला एक्षन प्लान के अंतर्गत 18 टीमों का गठन किया गया जो कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रही है। साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है, जो कोरोनावायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों आकस्मिक कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
संपूर्ण में जिले में स्वास्थ्य सर्वे हेतु 612 स्वास्थ्य सर्वे टीम का गठन किया गया है। जिले में कोई पॉजिटिव केस होता है, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन करने हेतु कुल 21 क्वारेंटाइन सेंटर जिले में बनाए गए है। जिसमें आगर अनुभाग में 09 एवं सुसनेर अनुभाग में 12 क्वारेंटाइन सेंटर है। प्रत्येक क्वारेंटाईन सेंटर में पर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई व्यवस्था हेतु दो-दो कर्मचारियों की व्यवस्था नगरीय निकायों द्वारा की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में किसी भी संक्रमित या संभावित व्यक्ति को रिस्पांस करने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है। प्लान के अंतर्गत मेनपाॅवर, वाहन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का आंकलन भी किया गया है। इस संकट के समय विभिन्न समाज सेवी संगठन एवं 451 नागरिकों द्वारा प्रशासन की सहायता हेतु शासकीय पोर्टल पर आवेदन भी किया गया है।
जिला प्रषासन द्वारा जिले में 7 अप्रैल 2020 तक 6591 बेघर एवं बेसहारा है, उन्हें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला इत्यादि खाद्यान्न भी मुहैया कराया गया है। जिले में जरूरतमंदों को जन सहयोग एवं प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन 8500 पैकेट भोजन के उपलब्ध कराए जा रहे है। जिले की समस्त बॉर्डर सील कर दी गई है एवं अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला नाको के लिए भी टीमें गठित कर तैनात की गई है। जिससे की अन्य राज्य एवं जिलों के व्यक्तियों का आवागमन एवं पलायन से रोका जा सके। मेडिकल केस होने पर जिले से बाहर जाने की अनुमति होगी।
जिला प्रषासन द्वारा अब तक अन्य राज्य व जिलों से आए हुए 3298 मजदूरों को उनके गंतव्य तक मेडिकल चेकअप कराकर पहुंचाया गया है। अन्य जिलों से आए 1372 मजदूरों को होम कोरेंटाइन किया गया है। टोटल लाॅकडाउन में दूध डेयरी, फल-सब्जी, किराना दुकान, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण को निर्धारित सीमा के लिए खुला रखा गया है। जिले में 24ग7 घंटे के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07362-292100, 292101 है। स्वास्थ विभाग द्वारा भी अपना काल सेंटर दूरभाष क्रमांक 9111708317/9111861264 स्थापित किया गया है। जिला प्रषासन जिले की सुरक्षा एवं कोरोनो संक्रमण को रोकने के लिए तैयार है।
दैवेभो कर्मचारी अरविंद छाबड़ा ने 5100 रुपए राहतकोष में जमा किए
आगर-मालवा, 8 अप्रैल/ जिला प्रषासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में बुधवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अरविंद छाबड़ा पिता चंद्रभानु छाबड़ा द्वारा 5 हजार 100 रुपए की राषि अंषदान स्वरूप राहतकोष में जमा की गई है। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण किया
आगर-मालवा,/कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बुधवार को आगर-मालवा जिले में गोदाम एवं वेयरहाउस स्तरीय उपार्जन केन्द्र विपणन संस्था आगर, पिपल्या घाटा, षिवषंकर वेयरहाउस निपानिया बैजनाथ तथा उपार्जन केन्द्र तनोड़िया के सेवन वेयरहाउस झलारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने
संबंधित अधिकारी से आवष्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किए गए।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय आगर-मालवा, म.प्र.
पत्रकार गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट….