विधायक दीवान सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल के द्वारा ग्राम पंचायत…
कानियाँ के समीप नईबस्ती में 80 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई…
रामनगर न्यूज़/उत्तराखंड: –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के नेतृत्व में माननीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल के द्वारा ग्राम पंचायत कानियाँ के समीप नईबस्ती में 80 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री वितरित किए ,जिलापंचायत सदस्य किशोरी लाल,सुरेश घुघत्याल,उप प्रधान,दीप पाण्डे, ललित शर्मा, मनमोहन बिष्ट सबका सहयोग रहा इस अवसर पर विधायक ने ग्राम वासियों से अपील की आप घरों में रहे और सरकार आपकीं हरसंभव मदद के लिये निरंतर प्रयासरत है दूसरी ओर रामनगर भारतीय जनता पार्टी के मिशन मोदी टिफन व मोदी किट के माध्यम से लाकडॉन प्रभावित गरीब जरूरतबन्ध परिवारों तक मदद पहुचाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है रामनगर विधायक मा0 दीवान सिह बिष्ट ग्राम शंकर पुर मोदी किचन के माध्यम से रोज की तरह आज भी 220 मोदी टिफन के माध्यम से रामनगर रेलवे स्टेशन रोड धर्मशाला रेलवे स्टेशन, रानीखेतरोड मुख्य मार्ग छत विहीन राहगीरों, फुट पाथ पर रातें गुजारने वाले लोगो तथा ट्रांसपोर्ट नगर एवं कोसी नदी किनारे रह रहे मजदूरों को टिफन पहुचाया वही रामनगर विधायक और भाजपा भगीरथ लाल चौधरी ने मोदी किट के माध्यम से पम्पापुरी, भरतपुरी, कोटद्वार रोड भगीरथ कलोनी में लगभग 103 परिवारों को सीधे उनके निवास पर पहुच कर मदद पहुचाते हुए सभी से आग्रह किया कि घर के अंदर रहकर ही हम इस कोरोना वायरस पर विजयी प्राप्त कर सकते है। इस दौरान भाजपा नेता किशोरी लाल,नरेन्द्र शर्मा, जोगेंद्र सिह, दिनेश महेरा, मनीष अग्रवाल , मनोज रावत, नवीन करगेती मदन जोशी, आशीष ठाकुर, मनीष अग्रवाल, सुरेश घुगत्याल, मनमोहन बिष्ट, बलदेव सिंह, घनश्याम शर्मा , सरिता महेरा ,भावना जोशी, सुमित रावत आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…