कोरोना वायरस की वजह से किए गये लाॅक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने…
आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द मुकदमा दर्ज किया…
फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:। कोरोना वायरस की वजह से किए गये लाॅक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द मुकदमा दर्ज किया हैं।
लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही हैं। वैसे तो जरूरतमंदों को घर से बाहर निकलने की पुलिस इजाजत दे रही है लेकिन जो लोग वेवजह घर से बाहर निकल रहे है जिनकी वजह से लाॅक डाउन का पालन नही हो पा रहा है। ऐसे लोगों का पर कडाई बरतते हुए थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष श्री गंगवार का कहना है कि शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप हर किसी को संकट की इस घडी में लाॅक डाउन का पालन करना चाहिये। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन का पालन न करने वालो के विरूध्द इसी तरह कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील को स्वीकार करते हुए अपने अपने घरों मेें रहे। वहीं दूसरी ओर बेवजह बाइकों से घूम रहे लोगो केे एमबी एक्ट के तहत चालान भी किए गये। साथ बाइक के चालान करते हुए पुलिस ने 17 सौ रूपये का समन बसूल किया है। थाना पुलिस के कडे रूख को देखते हुए लोग घरों से निकलने में घबराने लगे है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…