पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश: । थाना पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव बसा नगला की रहने वाली गीता पत्नी राजेश ने बीते दिनों घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गीता के पिता मनीराम पाल पुत्र कुन्जन प्रसाद निवासी मुर्चा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई ने इस मामले में गीता के पति राजेश, ससुर ओमप्रकाश, देवर उमेश, देवरानी रजनी, सास मुन्नी देवी के विरू( मुकदमा दर्ज कराया था। थाने में तैनात दरोगा उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे। वह उबरीखेड़ा क्रासिंग पर पहुंचे तो उमेश नजर आया। पुलिस को देख वह भाग खड़ा हुआ जिस पर दरोगा ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जेल भेज दिया है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…