कोविड-19 के खतरे से एलर्ट जेल प्रशासन ने जिला कारागार में प्रविष्ट होने वाले…

कोविड-19 के खतरे से एलर्ट जेल प्रशासन ने जिला कारागार में प्रविष्ट होने वाले…

नए बन्दियों को पुराने बन्दियों से दूर रखने का फाॅर्मूला निकाला…

फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। कोविड-19 के खतरे से एलर्ट जेल प्रशासन ने जिला कारागार में प्रविष्ट होने वाले नए बन्दियों को पुराने बन्दियों से दूर रखने का फाॅर्मूला निकाला है साथ ही उन्होंने जेल को साफ-सुथरा और चाक चैबंद बनाने के लिए फरमान जारी किया है।
जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने जिला कारागार में पहुंचने वाले नए बन्दियों के लिए नया फरमान जारी किया है कि उन्हें एक अलग सुरक्षित बैरक में रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। जेल पूरी तरह सुरक्षित रहे इसके लिए उन्होंने जेल के चिकित्सकों के साथ भी बैठक कर दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि किसी भी बन्दी को कोई समस्या होने पर तुरन्त जेल प्रशासन को अवगत कराया जाए जिससे कि वह पूरी सतर्कता अपना सकें।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…