कोरोना वायरस को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में दोनों समुदायों के बीच हुई बैठक….

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में दोनों समुदायों के बीच हुई बैठक….

जरवल बहराइच :- जरवल चौकी पर उपजिलाधिकारी केसरगंज बाबूराम की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें नगर के दोनों संप्रदायों के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी केसरगंज जंग बहादुर यादव ने कहा आप सभी लोग अपनेे-अपने समुदाय में सामाजिक दूरी बनाए रखने का अपील करें अभी कोरोना वायरस दूसरे चरण में है हमें सावधानी बरतनी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा धार्मिक स्थानों पर एकत्रीकरण ना होने दें और गली मोहल्लों में विशेष रूप से निगरानी रखी जाए। बैठक को थाना प्रभारी जरवल रोड बृजेंद्र पटेल ने कहा अभी बहराइच जिले में को रोना वायरस के पॉजिटिव के केस नहीं आए हैं हमें सामूहिक रुप से जिम्मेदारी लेकर इससे बचना चाहिए। बैठक को कारी शकील ने भी संबोधित किया इस अवसर पर अभय सिंह चौकी प्रभारी, सतबीर सिंह सिपाही, धर्मेंद्र सिंह सिपाही, जावेद अहमद सिपाही सचिन गर्ग हाफिज मुहीद विजय ट्रांसपोर्ट चांद अरशद अहमद श्रीओम जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…