400 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरण…
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बंगरखुर्द गांव एवं उससे लगे 2 अन्य ग्राम में राजेश भखरधारी विश्वकर्मा की देखरेख में 400 परिवारों को मुफ्त राशन के पैकेट वितरित किये गए
इन पैकेट में 5किलो चावल,1किलो अरहर की दाल,आधा किलो नमक, 5 किलो आटा,2 नग साबुन, एवं 2 नग बिस्किट के पैकेट यह थे
राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीयगूंज इस संस्था ने इस कार्य के लिए मार्गदर्शन किया, और उन्हीने कहा कि इस कोरोना जंग में हमसब को एकदूसरे का सहारा बनना है, और सरकार के हर सुझाव का पालन करते हुए इस जंग को जितना है
राष्ट्रीय गूंज मुंबई में यही कार्य कर रही है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गूंज द्वारा अभी तक पूरे राष्ट्र में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 1250 परिवारों को ऐसे ही मुफ्त राशन के पैकेट बनाकर वितरित किये है
इस वितरण कार्य मे जितेंद्र विश्वकर्मा,विजेंद्र विश्वकर्मा,लालसाहेब विश्वकर्मा,अखिलेश प्रजापति,अमित गौतम,बालमुकुंद गौतम,विनोद प्रजापति,राहुल विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,शिवम विश्वकर्मा,दिलीप विश्वकर्मा,मनीराम निषाद,राम नारायण चौबे,राम मिलन निषाद इन सब ने राष्ट्रीय गूंज के सचिव अखिलेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सहभागी रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…