डीएम व एसएसपी ने लिया शहर का जायजा, दिए निर्देश…

डीएम व एसएसपी ने लिया शहर का जायजा, दिए निर्देश…

इटावा/उत्तर प्रदेश:- लॉकडाउन के नौवें दिन आज प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम जेबी सिंह ने स्वैच्छिक संस्थाओं व नागरिकों को सूचित किया है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति लिए बिना जगह-जगह पर राहत सामग्री को बांटने के नाम पर भीड़ एकत्रित की जा रही है। जो कि जिले में लागू लाॅकडाउन व्यवस्था का पूर्णता उल्लंघन है। एसएसपी आकाश तोमर के संयुक्त भ्रमण के दौरान इस तरह से राहत सामग्री का वितरण होना पाया गया। जिसमें वितरणकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई।
उन्होंने सभी व्यक्तियों, समूह एवं संस्थाओं से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की बिना अनुमति लिए यदि भीड़ एकत्रित कर राहत सामग्री बांटी जाएगी तो उनके विरुद्ध सुसंगत नियमों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसका मुख्य कारण यह है कि ऐसा किए जाने से करोना वायरस फैलने का कारण बन सकता है। डीएम ने द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान थोक दवा विक्रेताओ को निर्देश दिये कि शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्धारित एमआरपी रेट से अधिक मूल्य पर दवायें विक्रय न की जाये। भ्रमण के दौरान सब्जी के ठेले सड़क पर इकट्ठे लगे पाये जाने पर सब्जी के ठेला वालों से कहा कि वह सड़कों पर न रहें बल्कि गली मुहल्लों में जाकर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सब्जी बेचें, जिससे किसी को सब्जी के लिए गली से बाहर निकलकर सड़क पर न आना पड़े। इसी क्रम में लखना में कोरोना संक्रमण लाॅकडाउन में कस्बा में गरीब असहायों व बेसहारा लोगों को चेयरमैन व उनके समाजसेवी भाई द्वारा करीब 250 लोगों कोबार्डों में जाकर खाद्य सामग्री वितरित की। सभासद शिवकुमार चौहान ने भी खिचडी, हलुबा के पैकिट असहायों व भिखारियों व मेला दुकनदारों को बितरित किये गये। चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी द्वारा अपने हमराही फोर्स के साथ सुबह सब्जी व किराना दुकनदारों के पास भीड न लगाने व साइकिल, मोटरसाइकिल लेकर न आने की भी लोगों को सलाह दी जा रही है। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने नगर की सडकों व नालियों की साफ सफाई कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जा रही है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट… जनपद इटावा