कोविड-19 महामारी से जूझ रहे जिले के जरूरतमंद लोगो की मदद के लिये अब युवा हाथ भी बढ चढकर आगे आ रहे…
फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश: । कोविड-19 महामारी से जूझ रहे जिले के जरूरतमंद लोगो की मदद के लिये अब युवा हाथ भी बढ चढकर आगे आ रहे है तो इनकी हौसला फजाई करने में खाकी भी अपना अहम रोल निभाने में पीछे नही है।
आज भोपत पट्टी में भ्रमण पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड के माध्यम से युवा समाज सेवी सचिन कटियार ने जरूरतमंद लोगो को राशन व नौनिहालो के लिये बिस्किट आदि वितरित किये। क्षेत्राधिकारी श्री गौड ने संकट के इस दौर में इस युवा ललक की जमकर सराहना की कहा कि युवाओ को इस दौर में बढ चढकर आगे आना चाहिए बताया कि गुरूवार से दानवीर युवा जिलाधिकारी द्वारा फतेहगढ में स्थापित की गई फूड बैंक में सहायता दें। भोपत पट्टी में करीब 100 लोगो को सचिन कटियार की ओर से लोगो को राहत सामग्री बांटी गई। श्री कटियार ने कहा कि वह अभी और लोगो को इस मुश्किल घडी मंे अपनी सामथ्र्य के मुताबिक सहायता मुहैया करायेगे। बोले उन्हे लोगो की मदद करने की यह प्रेरणा अपने दिबंगत पिता विनोद कटियार से मिली है। उनके पिता भी आम आदमी के लिये बढ चढकर हर समय तैयार रहते थे। उनके नक्शे कदम पर चल कर वह भी समाज की सेवा करते रहेगे।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…