*जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फूड बैैंक फर्रूखाबाद का फीता काटकर उद्घाटन किया…*
*कहा कि जनपद की गरीब जनता की बेहतर मदद के लिये यह फूड बैंक सकारात्मक साबित होगी..*
*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:*। कोविड-19 महामारी से निपटने में जनता की सहायता में जुटे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फूड बैैंक फर्रूखाबाद का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि जनपद की गरीब जनता की बेहतर मदद के लिये यह फूड बैंक सकारात्मक साबित होगी। जो लोग लोगो की मदद करना चाहते है वह यहां राशन सामग्री जमा कर समाज की सेवा में अग्रिम भूमिका निभा सकते है। बैंक के संयोजक सीडीओ डा. राजेन्द्र पैंसिया ने प्रख्यात समाज सेविका डा. रजनी सरीन से एक जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री भी दिलाई।
संयोजक सीडीओ डा. राजेन्द्र पैंसिया ने फूंड बैंक में जमा होने वाली भोज्य सामग्री के आहरण और वितरण के लिये रामवीर सिंह, विक्रांत तिवारी, भुवनेश पांडेय को तैनात किया है। यहां रामवीर सिंह ने बताया कि फूड बैंक में पहले दिन 20 कुंतल 10 किलो आंटा, 47 किलो दाल, 3 कुंतल 20 किलो चावल, 20 कुंतल 05 किलो आलू, 39 लीटर तेल व नमक के 106 पैकेट प्राप्त हो चुके है।
सीडीओ डा. राजेन्द्र पैंसिया ने लोगो से अपील है कि फूड बैंक मे बढ चढ़कर भागीदारी निभाये मिलकर कोरोना को हराये और देश को बचाएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कमार मिश्र, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार, भूपेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*