पीलीभीत की बैंकिंग सेवाओ में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग…

पीलीभीत की बैंकिंग सेवाओ में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग…

वक्रांगी केन्द्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं एटीएम व आनलाइन मेडिसिन जैसी सेवा दी जा रही है…

पीलीभीत, जनपद के अमरिया बिलसंडा, बरखेडा़, पूरनपुर, बीसलपुर, ललौरीखेड़ा, व मरौरी सहित सात व्लाकों में 75 वक्रांगी केन्द्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं दी जा रही है जिसमें एटीएम सेवाएं आनलाइन सेवाएं मेडिसिन सेवाएं टेलीमेडिसिन डाक्टर कंसल्ट सेवाऐं ग्राहक को उपल्वध कराई जा रही है। कैरोना वायरस के चलते सारे देश में हर शहर में लॉक डाउन का आदेश दिया है लेकिन बैंक, एटीएम मेडीकल सेवाऐ आदि को आवश्यक सेवाओं में रखा है साथ साथ ग्राहक के हाथ धुलवाना सेनेटाईज करना एक मीटर की दूरी बनाऐ रखना जैसी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जा रहा है। जनपद में बैंकिंग सेवाओ के लिये वक्रांगी फ्रेचाइजी बैंक आफ बडौदा यूनियन बैंक,पक्षचिमी उ0 प्र0 ग्रामीण बैंक,यूनियन बैंक आफ इंडिया, के मित्र के रूप में कार्य कर रहे है। और बेहतर सेवाऐं प्रदान कर रहे है। वही बक्रांगी फ्रेचाइजी के व्लाक कोआर्डिनेटर नसीम अहमद दलीप भारद्वाज शुभम भारद्वाज ने बताया कि हमारे सेंटरों पर ग्राहकों को किसी तरह की कोई दिक्कत नही आयेगी और बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही है।

पत्रकार ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…