पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
मार्च मंगलवार 17-3-2020 सेवराई/ग़ाज़ीपुर। गहमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शायर गांव से सार्वजनिक जगह पर मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार गहमर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शायर गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शायर चट्टी के पास स्थित मंदिर के पीछे कुछ जुआरी ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए रुपए की हारा बाजी लगा रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर 8 जुआरियों को धर दबोचा। उनके पास से 52 ताश के पत्तों सहित 7000 रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में हीरालाल ठाकुर, सुरेश चौधरी, उमाशंकर चौधरी, रामनारायण राम, मंटू राम, सीत चौधरी, अरविंद कुमार राम, रामाशंकर को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र ने बताया कि 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 ताश के पत्तों सहित ₹7000 नगद बरामद किया गया है। सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…