टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल की 70 रनों की अर्धशतक पारी…

टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल की 70 रनों की अर्धशतक पारी…

सेंचुरियन, 27 दिसंबर । वर्षा बाधित मैच में लोकेश राहुल की नाबाद 70 रनों अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में आठ विकेट पर 208 रन बनाये। इससे पहले आज सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कगिसो रबाडा कहर ने दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच रन के रूप में लगा। इसके 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लपका। बर्गर का पदार्पण टेस्ट में यह पहला विकेट था। शुभमन गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 गेंद पर दो रन बनाए। भारत को लंच के बाद चौथा झटका लगा। कगिसो रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 31 रन पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन आठ रन पर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। रबाडा ने शार्दुल ठाकुर 24 रन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह एक रन को मार्को ने बोल्ड कर भारत आठवां विकेट गिराया। बारिश के कारण पहले दिन 59 ओवर ही फेंके जा सके और भारत का स्कोर आठ विकेट पर 208 रन है। दिन का खेल समाप्त होने के समय लोकेश राहुल नाबाद 70 रन बनाकर तथा दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज क्रीज पर है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले तथा मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर बोर्ड…

भारत पहली पारी बल्लेबाजी..
खिलाड़ी………………………………………………………….रन
यशस्वी जायसवाल कैच वेरेन बोल्ड बर्गर…………………….17
रोहित शर्मा कैच बर्गर बोल्ड रबाडा…………………………….05
शुभमन गिल कैच वेरेन बोल्ड बर्गर…………………………….02
विराट कोहली कैच वेरेन बोल्ड रबाडा…………………………38
श्रेयस अय्यर बोल्ड रबाडा………………………………………31
के एल राहुल नाबाद……………………………………………..70
रवि अश्विन कैच मुल्डर बोल्ड रबाडा………………………….08
शार्दुल ठाकुर कैच एल्गर बोल्ड रबाडा………………………….24
जसप्रीत बुमराह बोल्ड मार्को……………………………………..01
मोहम्मद सिराज नाबाद……………………………………………00
अतिरिक्त………………………………………………………12रन
कुल 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन
विकेट पतन: 1-13, 2-23, 3-24, 4-92, 5-107, 6-121, 7-164 , 8-191
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी…
खिलाड़ी……………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
कगिसो रबाडा…………………..17……3……44…..5
मार्को यानसन…………………..15……1…….52…..1
नांद्रे बर्गर………………………..15……4…….50…..2
गेराल्ड कोएत्जी…………………12……1…….53…..0

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…