आईएसएल में ओडिशा एफसी ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया…
नई दिल्ली, 27 दिसंबर। ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में पंजाब एफसी 1-0 से हराया। मंगलवार रात यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में रॉय कृष्णा ने 21वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत ओडिशा एफसी ने पंजाब एफसी को 1-0 से हरा दिया। हालांकि मैच के दौरान दोनों टीमों के पास गोल करने के कई मौके आये लेकिन वे उसे भुना नहीं सकी। मैच बाद तालिका में पंजाब एफसी 12 मैचों में एक जीत और पांच ड्रॉ के साथ आठ अंकों के साथ 11वें स्थान पर है। ओडिशा एफसी का अगला मुकाबला 29 दिसंबर को जमशेदपुर एफसी से है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…