पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 318 रन पर समेटा…

पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 318 रन पर समेटा…

मेलबर्न, 27 दिसंबर। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 318 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आज कल के तीन विकेट पर 187 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के पहले सत्र में 204 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट के रूप में शाहीन अफरीदी ने ट्रेविस हेड को 17 रन पर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 63 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जमाल ने शफीक के हाथों कैच आउट कराया। उस्मान ख्वाजा ने 42, मिचेल मार्श ने 41, डेविड वॉर्नर ने 38 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाकर आउट हुए। शेष बल्लेबाज दहाई अंक में भी स्कोर नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 318 रन पर सिमट गई।

इससे पहले कल तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 187 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने तीन विकेट मिले, वही मीर हामजा और हसन अली, शाहिन शाह अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए 1आगा सलमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का स्कोर बोर्ड…

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी बल्लेबाजी..
खिलाड़ी…………………………………………………………रन
डेविड वॉर्नर कैच आजम बोल्ड सलमान…………………….38
उस्मान ख्वाजा कैच सलमान बोल्ड हसन……………………42
मार्नस लाबुशेन कैच शफीक बोल्ड आमेर जमाल……………63
स्टीव स्मिथ कैच रिजवान बोल्ड आमेर जमाल………………26
ट्रैविस हेड कैच सलमान बोल्ड शाहीन……………………….17
मिचेल मार्श कैच आमेर जमाल बोल्ड मीर हमजा……………41
एलेक्स कैरी कैच रिजवान बोल्ड शाहीन………………………04
मिचेल स्टार्क कैच सलमान बोल्ड मीर हमजा………………..09
पैट कमिंस कैच मीर हमजा बोल्ड आमेर जमाल……………..13
नेथन लायन कैच मीर हमजा बोल्ड हसन…………………….08
जोश हेजलवुड नाबाद…………………………………………..05
अतिरिक्त…………………………………………………….52रन
कुल 96.5 ओवर में 318 रन पर ऑल आउट
विकेट पतन: 1-90, 2-108, 3-154 , 4-204, 5-250, 6-260 , 7-275 , 8-286, 9-308, 10-318
पाकिस्तान गेंदबाजी…
खिलाड़ी………………………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
शाहीन शाह अफरीदी…………………………27……..5…..85….2
मीर हमजा…………………………………….22………5….51…..2
हसन अली…………………………………..23.5…….7…..61….2
आमेर जमाल…………………………………19………1…..64….3
आगा सलमान…………………………………5……….0…..22….1

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…