पुणेरी पलटन का तूफानी प्रदर्शन जारी, पटना पाइरेट्स को 18 अंकों से हराकर लगाया जीत का ‘छक्का…
चेन्नई, 27 दिसंबर। पुणेरी पलटन ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां एसडीएटी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 42वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को एकतरफा अंदाज में 46-28 से हरा दिया। पुणेरी के लिए इस मुकाबले में पंकज मोहिते ने अपना सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक लिए जबकि मोहित गोयत ने नौ अंक हासिल किए। पटना के लिए सचिन ने आठ अंक अपने नाम किए।
पुणेरी पलटन की टीम सात मैचों में यह छठी जीत है और टीम के अब 31 अंक हो गए हैं। टीम ने नंबर वन के पायदान पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पटना पाइरेट्स की सात मैचों में यह चौथी हार है। सचिन और शादलू के इस जंग में पुणेरी पलटन ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए डिफेंस और रेड में अंक लेकर शुरुआती कुछ मिनटों में 6-1 का स्कोर कर दिया। लेकिन पटना पाइरेट्स ने सुपर टैकल करके पुणेरी की लीड को एक अंक तक सीमित कर दिया। इसके बाद डू ऑर डाई में आए मंजीत ने सुपर रेड करके पटना को 7-6 के स्कोर के साथ एक अंक की बढ़त दिला दी।
लेकिन आठवें मिनट में पंकज मोहिते ने सुपर रेड करके पुणेरी को पांच अंक दिला दिए और टीम ने फिर से लीड बना ली। उन्होंने इसके साथ ही पीकेएल इतिहास में अपने 200 रेड प्वॉइंट भी पूरे कर लिए। पुणेरी ने इसके बाद पटना को ऑल आउट करके छह अंकों की लीड बना ली और अपने पहले 10 मिनट के अंदर अपने स्कोर को 14-8 तक पहुंचा दिया। तीन बार की चैंपियन पटना मुकाबले में लगातार पिछड़ती जा रही थी।
पहले हाफ के अंतिम पांच मिनटों में पुणेरी का अंक लेना लगातार जारी रहा और टीम ने 10 अंकों की शानदार बढ़त कायम कर ली। पटना ने हालांकि 20वें मिनट में असलम इनामदार को सुपर टैकल करके इस बढ़त को कम करने की कोशिश की। आखिर रेड में सचिन ने बोनस लेकर टीम को एक अंक दिला दिया। इसके बावजूद पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 22-15 से पुणेरी पलटन के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के पहले चार मिनट के अंदर ही पुणेरी की टीम ने एक बार फिर से पटना को ऑल आउट कर दिया और अपने स्कोर को 28-17 तक पहुंचा दिया। टैकल और डिफेंस में लगातार अंक लेते हुए पुणेरी पलटन ने अपनी लीड को 11 अंकों का कर दिया। 28वें मिनट में शादलू ने सुपर रेड करके पुणेरी के खाते में तीन अंक और जोड़ दिए। इसके साथ ही पुणेरी की लीड बढ़कर 14 अंकों की हो गई।
ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू ने फिर अगली ही रेड पर पटना के एक और खिलाड़ी को बाहर कर दिया। इसके बाद पुणेरी ने एक बार फिर से पटना को ऑल आउट करके अपने स्कोर को 38-22 तक पहुंचा दिया। पुणेरी के अबिनेश नागराजन ने इसके बाद अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया।
असलम इनामदार की टीम ने मैच के अंतिम 10 मिनटों में भी अपना दबदबा कायम रखा। 36वें मिनट में पटना ने मुकाबले में अपनी तीसरा सुपर टैकल करके पुणेरी की बढ़त को कम करने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पुणेरी को जीत की सुगंध आने लगी थी। पुणेरी पलटन ने अंतिम मिनटों में भी अपनी शानदार लीड को कायम रखते हुए 46-28 से एकतरफा अंदाज में शानदार जीत हासिल कर ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…