बड़वानी हादसे के मामले में यादव ने ली जानकारी…
भोपाल, 23 दिसंबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़वानी में हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर से बात कर जानकारी प्राप्त की।
डॉ यादव ने प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
बड़वानी जिला मुख्यालय के बाहरी हिस्से में कल देर रात एक यात्री बस पलट जाने से करीब 20 यात्री घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि खंडवा वड़ोदरा मार्ग पर एक यात्री बस असंतुलित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई। घटना के चलते करीब 20 यात्री घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…