अब एंड्राॅयड फ़ोन पर बोलकर हिन्दी लिखिए…
अब हिन्दी भाषा बोलकर टाइप किया जा सकता है। कमस-कम एंड्राॅयड प्रयोगकर्ताओं के लिए गूगल ने इसे गूगल वॉइस इनपुट टूल के अंर्तगत जारी किया है। यानि एंड्राॅयड पर अब हिन्दी एस. एम. एस. या अन्य संदेश बिना टाइप किए सिर्फ़ बोलकर लिखे जा सकते हैं।
इसे अपने एंड्राॅयड मोबाइल पर सक्षम करने के लिए भाषा और इनपुट सेटिंग्स के अंर्तगत गूगल वाइस टाइपिंग का विकल्प चुनना होगा। इसके दायीं ओर दिये गये सेटिंग आइकन को क्लिक करके हिन्दी भाषा को भी चुन लें। सुविधा के लिए किसी अन्य भाषा को न चुनें।
अब यहां से बाहर निकल जाएं और एंड्राॅयड पर कोई इनपुट विंडो खोलें, जैसे- व्हाट्सऐप(वॉट्सैप), एस. एम. एस., टेक्स्ट, हैंगआउट, ईमेल, डाॅक्स आदि कुछ भी। आप यहां कीबोर्ड पर स्पेसबार के बायीं या दायीं ओर माइक या माइक्रोफ़ोन का आइकन दिखायी देगा।
अब माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करें या उसे थोड़ी देर दबाये रखें, यह आपको स्पीक नाउ का स्क्रीन पर गोल बटन दिखायेगा। आप जैसे बोलना शुरू करेंगे यह बटन लाल रंग का हो जायेगा और रियल टाइम में समझकर हिंदी में टाइप करने लगेगा।
ध्यान दें वॉइस इनपुट टूल के लिए आवश्यक है –
- आपके पास नवीनतम स्मार्टफ़ोन होना चाहिए जिसमें एंड्राॅयड जेलीबीन 4.1 या उन्नत संस्करण हो।
- यह सेवा आॅनलाइन है, अतः स्मार्टफ़ोन पर 3जी या वाइ-फ़ाइ ब्राडबैंड होना चाहिए।
- आपकी आवाज़ स्पष्ट और आस-पास का वातावरण शांत होना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…