UP: 2 से अधिक बच्चे वालों को नहीं मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, सख्त ‘नीति’ लाने जा रही योगी सरकार…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नई जनसंख्या नीति पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इस नीति के तहत जिनके 2 से अधिक बच्चे हैं, उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाम लेने से या पंचायत चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि नई नीति जल्द ही घोषित की जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की जनसंख्या नीतियों का अध्ययन कर रही है। इनमें से अच्छी नीतियों को लिया जाएगा और देश के बसे अधिक आबादी वाले राज्य में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक एक्सपर्ट टीम पॉलिसी के ड्राफ्ट का अध्ययन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में इससे पहले सन् 2000 में जनसंख्या नीति में बदलाव किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…