कोतवाली की कायापलट देख एसपी ने कोतवाल को सराहा तो सीसीटीएनएस को जमकर लगाई फटकार…

 

कोतवाली की कायापलट देख एसपी ने कोतवाल को सराहा तो सीसीटीएनएस को जमकर लगाई फटकार…

वेतन बंद करने की दी चेतावनी, थाने में मिली कई खामियां…

मार्च शनिवार 7-3-2020 सैदपुर/उत्तर प्रदेश। नगर स्थित कोतवाली का वार्षिक मुआयना शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया। पूरे निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने कोतवाल श्यामजी यादव को पूरे कोतवाली परिसर समेत कार्यालय आदि के कायाकल्प के लिए बधाई दी तो वहीं कुछ कार्यों से नाराज भी दिखे। वहीं निरीक्षण के दौरान काफी सीसीटीएनएस सार्थक मिश्रा की कमी मिलने पर उन्हें जमकर लताड़ने के साथ ही न सुधरने पर अगले माह से उनका वेतन रोक देने की बात कह दी। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सबसे पहले गारद की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने कोतवाली भवन के सुंदरीकरण का फीता काटने के साथ ही शिलापट्ट से पर्दा हटाकर शुभारंभ किया। वहां से वो निरीक्षण करते हुए कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचे, जहां सीसीटीएनएस सार्थक मिश्रा के साथ ही महिला कांस्टेबल आरती यादव मौजूद थीं। उनसे उनके बैच के बारे में पूछने के साथ ही आरती से पूछा कि क्या वो रोजाना रहती हैं? हां में जवाब मिलने पर कोतवाल श्यामजी यादव से कहा कि वो सभी महिला कांस्टेबलों को रोटेशन के हिसाब से यहां पर लगाएं और हर किसी को पहरा, फील्ड आदि में भेजें। इसके बाद सार्थक से पूछा कि वो अब तक कितनों को ट्रेंड कर चुके हैं? कहा कि यहां पर इंस्पेक्टर से लगायत हर कांस्टेबल तक सभी को कम्प्यूटर पर काम करने का प्रशिक्षण दीजिए और यहां पर असिस्टेंट बनाकर काम करेंगे और सभी को प्रशिक्षण नहीं देंगे तो अगले माह से वेतन रोक दूंगा। कहा कि सरकार करोड़ों रूपए खर्च करके ये सुविधा दे रही है और आप लोग उसका मखौल उड़ा रहे हैं। स्टेनो से कहा कि वो तत्काल पूरे जिले भर के थानों सीसीटीएनएस को निर्देश जारी करके कहें कि रोटेशन से थाने के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें। सार्थक से कहा कि कोतवाली के लोगों से हाथ मिलाकर चलोगे तो वेतन काट दूंगा। कहा कि सीसीटीएनएस सीधे मेरे अंडर में होता है तो किसी के दबाव में काम न करे। निर्देश दिया कि साप्ताहिक प्रशिक्षण का टेस्ट लेकर प्रमाणपत्र दिया जाएगा और फेल होने पर समस्या होगी। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें अभिलेखों की बेहतर ढंग से बाइंडिंग कराने का निर्देश दिया। वहां से शस्त्रागार में पहुंचे तो वहां एक ताला देख निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए इसकी कुंडी को दीवार के अंदर बनवाईए। कुर्की कक्ष के बारे में पूछा तो पता चला कि सब फरार हैं। जिस पर निर्देश दिया कि चल संपत्ति की नीलामी से वो नहीं आ रहे हैं तो अपराधियों की अचल संपत्ति की नीलामी कराईए। वहां से बैरकों का निरीक्षण किया। बैरक काफी छोटे मिलने पर कहा कि सरकार द्वारा योजना आई है उसमें प्रस्ताव भेजा है या नहीं। वहां से अपराध में सीज हुई गाड़ियों का निरीक्षण किया और कोतवाल से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर रखकर गाड़ियों को सड़ाया जा रहा है। जिन वाहनों के मालिक नहीं आ रहे या अज्ञात में हैं तो उन्हें जल्द से जल्द नीलाम करिए। इसके लिए न्यायालय से इजाजत लीजिए। मेस के निरीक्षण के दौरान कर्मी ने बताया कि उसे 70 लोगों का भोजन बनाना पड़ता है। जिस पर एसपी ने कोतवाल को निर्देश दिया कि निजी तौर पर भी एक या दो व्यक्ति को रखकर भोजन बनवाईए। वहां से सोलर कक्ष में पहुंचे और सोलर बैटरियों की हालत देखकर भड़क गए और कहा कि संबंधित एजेंसी से बात करके या तो उसकी मरम्मत कराईए या उनसे कहिए कि इसे ले जाएं और कमरा खाली करें। न होता हो तो हमें बताएं। इसके बाद मेस की छत पर बैरक के बाबत कहा कि जेई को बुलवाकर जांच करा लें। अगर संभव होता है तो इस बारे में ऊपर बात की जाएगी। वहां से शौचालय, जेनेरेटर आदि का निरीक्षण करने के बाद असलहों का निरीक्षण किया। जिसमें कोतवाल श्यामजी यादव से इंसास राइफल को खोलने को कहा। सीओ महिपाल पाठक के सहयोग से कोतवाल ने उसे खोला। इसके बाद सभी सिपाहियों को बुलवाकर उनसे खुलवा और बंद कराकर देखा। उन्हें पूरी जानकारी न देख कहा कि उन्होंने हर रविवार को रोटेशन से सभी से असलहों की सफाई के साथ ही उनके हैंडलिंग का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। कुछेक पुराने असलहों के बट क्षतिग्रस्त देख उन्होंने उन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। वहां से कार्यालय में जाकर अभिलेखों का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पूरे थाने में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, एसएसआई सुधाकर राय, एसआई सुनील दुबे, अभिषेक सिंह, राकेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…