जरवल मे नहीं हुई सप्ताहिक बंदी, डी एम के निर्देशों का नहीं रहा व्यापारियों मे खौफ…
वहीं कुछ दुकानदारों ने बंद रखी अपनी प्रतिष्ठान जिलाधिकारी के निर्देशों का किया सम्मान…
बहराइच-जरवल टाऊन मे मंगलवार को होने वाली बाजार की साप्ताहिक बन्दी का फरमान तो कलेक्टर साहब ने कर दिया पर उस पर अमल दुकानदार कितना कर रहे हैं साथ ही जिम्मेदार अधिकारी भी साप्ताहिक बाजार बन्दी करवाने में कितना जागरूक है इसकी एक बानगी इन तस्वीरों मे साफ नजर आ रही हैं।जो तस्वीरे झूठ नही बोलती क्या डी एम साहब भी इन तस्वीरों पर अपनी नजरें इनायत करेंगे ? ये तस्वीरे नगर पंचायत जरवल के बाजार की है जो साप्ताहिक बन्दी के बावजूद भी यहाँ खोली जाती हैं।
यहा साप्ताहिक बाजार की बन्दी का कोई भी असर दिखाई नहीं दिया रोज की तरह व्यापारी दुकानदारी करते दिखाई दिए जो जिला प्रशासन के आदेश की खिल्ली उड़ाने से कम कतई नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उधोग व्यापार मण्डल से जुड़े नेताओं को भी जिला प्रशासन के फरमान का कोई खौफ नहीं रहा वे लोग भी बेखौफ होकर अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले रखे जिसकी भी कम चर्चा नही रही।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…