यहां पकड़ा गया रफ्तार गैंग, बीसीए और एलएलबी के छात्र मिलकर करते थे…

 

यहां पकड़ा गया रफ्तार गैंग, बीसीए और एलएलबी के छात्र मिलकर करते थे…

मार्च मंगलवार 3-3-2020 उत्तर-प्रदेश /लखनऊ। लखनऊ में कई दिनों से चल रहे रफ्तार गैंग के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्त पिछले कई दिनों से चेन स्नेचिंगए पर्स लूट आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। तीन लुटेरों में एक बीसीए और एक एलएलबी का छात्र और एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है।

राजधानी में कुछ दिन पहले आइटी चौराहे पर एक महिला पत्रकार का पर्स छीन लिया गया था। इसके अलावा राजधानी में लूट की कई वारदाते अंजाम देने वाले रफ्तार गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पकड़े गए लुटेरों में बीसीए छात्र शेखर वर्माए एलएलबी छात्र आशीष मिश्रा व मेडिकल स्टोर संचालक आशय आनंद है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो असलहेए कारतूस व लूटी गई पर्स समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

लूट के बाद बाइक का कलर बदला

इन लुटेरों ने घटना में प्रयुक्त काली बाइक का कलर बदलकर उसे लाल कर दिया था। ये सभी बाइक पर कैप और चश्मा लागकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…