नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले ले गए दो युवक, रिपोर्ट दर्ज…
बुलंदशहर, । थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में किशोरी के स्वजन की शिकायत पर दो युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने फोन करके नाबालिक के स्वजन को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक बेटी 28 सितंबर गुरुवार करीब चार बजे लापता हो गई थी। देर शाम उसकी नाबालिक बेटी तक घर वापस नहीं आई तो घर वालों ने आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की तो किशोरी के लापता होने की जानकारी मिली। घटना के संबंध में किशोरी की जानकारी मिली तो उसकी बेटी को कालिया पुत्र पूरन थाना खानपुर व चुन्नू पुत्र आनंद गांव आग्गेपुर थाना सलैमपुर अपने साथ उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। 30 सितंबर करीब दोपहर एक बजे आरोपी चुन्नू ने एक मोबाइल नंबर से उसके स्वजन को फोन किया और कहा कि उनकी पुत्री हमारे कब्जे में है। उसे गोली मार देंगे इसलिए चुपचाप घर बैठ जाओ। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि आरोपी कालिया व चुन्नू के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शीघ्र ही लड़की को बरामद कर कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…