कंरट की चपेट में आने से छात्रा की मौत…
बुलंदशहर, । थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी बी ए की छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे गांव मातम छाया हुआ है। गांव नित्यानंदपुर नगली निवासी काजल पुत्री श्रीराम सिंह उम्र करीब १७ वर्ष आरडीपीडी कॉलेज की बी ए की छात्रा थी। बुुधवार की दोपहर बाद किसी कार्य से मकान की छत पर गई थी। वहां पर बिजली के तार में कट होने से उसकी चपेट में आ गई। परिजनों ने करीब आधा घंटे के बाद उसकी तलाश शुरू की। तो उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने चिकित्सक को दिखाया था। लेकिन उसने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…