उपचार के दौरान बुखार से दो की मौत…
बुलंदशहर, । नरसेना क्षेत्र में आएदिन बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ब्लांक ऊंचागांव के अलग-अलग दो गांवों उपचार दौरान अधेड़ सहित युवक की मौत हो गई। खंड विकास क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी शिवम रघुवंशी पुत्र सुगडपाल सिंह उम्र करीब 22 वर्ष की बुखार से बुधवार की रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उसके पिता सुगडपाल सिंह ने बताया कि उसको पांच दिन पूर्व बुखार आया था। जिसका उपचार जहांगीराबाद के एक अस्पताल से चल रहा था। तबीयत बिगडऩे पर उसको मोहन हॉस्पीटल बुलन्दशहर में भर्ती कराया था। जांच में उसको डेंगू आया था। गांव प्याना खुर्द निवासी छत्तरपाल पुत्र गनपत सिंह उम्र करीब 57वर्ष की मेरठ में उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मृतक के पुत्र चमन राना ने बताया कि छ दिन पूर्व उनको बुखार आया था। जिनका उपचार जहांगीरबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। प्लेटलेटस कम होने के कारण वहां से हायर सेंटर मेडिकल मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…