यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
अलीगढ़, । मंगलायतन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सहयोग द्वारा यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उप कुलपति प्रो. विरेशम सिद्दी ने फीता काटकर किया। इस अवसर एनएसएस के डायरेक्टर प्रो. सिद्धार्थ जैन, डीन एकेडमिक डा. अब्दुल वदूद, विभागाध्यक्ष मोहन माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बजाज ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कौशलेंद्र, आशीष, रूपेश आदि सदस्यों ने प्रतियोगिता व बाइक रेस का आयोजन किया। जिसमें चंदन प्रथम, विकास द्वितीय व सार्थक तृतीय स्थान पर रहे। स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अवतार सिंह कुंतल, श्वेता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…