अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार…

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार…

अलीगढ़, । थाना सासनीगेट पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर की संयुक्त टीमों ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़ कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
एसएसपी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों की बिक्री, निर्माण एवं प्रदर्शन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अभय कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी सासनीगेट शिशुपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम व क्रिमिनल इंटेलीजेंस की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्त लोकेश पुत्र रामेश्वर निवासी पला साहिबाबाद भदेशी थाना सासनीगेट मूल निवासी ग्राम नूरपुर थाना गोंडा जिला अलीगढ़, योगेश उर्फ पप्पू पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मा निवासी पला भदेशी थाना सासनीगेट, पवन पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी पला भदेशी थाना सासनीगेट व सुनील कुमार पुत्र रामजी लाल निवासी ग्राम रामपुर थाना इगलास को मय भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए माया गार्डन के पास पला साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया । अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, निर्मल कुमार, हरेन्द्र कुमार कपिल देव, प्रमोद कुमार, केशव देव, सन्नी चौधरी, अमित सोलंकी व सोनू कुमार शामिल रहे। जबकि क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग टीम में ब्रजेश रावत, नटवर सिंह, मनोज कुमार, बनी सिंह, आकाश व प्रिन्शुभ मोतला शामिल रहे।

ये उपकरण हुए बरामद
20 तमंचा 315 बोर नाजायज (चालू हालत में), 3 अर्द्ध बने तमंचे 3 खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस .32 बोर, 20 नाल 315 बोर 06 अदद नाल .32 बोर, एक वैल्डिंग मशीन मय वायर मय क्लिप, 1 ड्रिल मशीन, एक मशीन बाक कसने वाली, एक बाट 10 किलोग्राम लोहा, दो लोहे की हथोड़ी, 23 रेती, 25 साईड लॉक (तमंचे वाले), एक ठोकने वाला बट्टा, 7 आरी के पत्ते, 47 फनर की पत्ती, 9 वैल्डिंग रोड, 16 बैरल की पिन में काम आने वाली तान, 14 ड्रिल मशीन के छोटे बड़े बर्मे, एक बैरल की पिन बैठाने वाली भोगली, 3 लोहे की छोटी प्लेट, 28 छोटी बड़ी बैरल की स्प्रिंग, 10 लकड़ी की चाप, एक बण्डल बारीक तार, एक टप हैंडल, एक आरी, एक पेंचकस, एक प्लास, एक सुम्मा, एक ब्रश, एक पाना मय स्क्रू, 13 बट की पत्ती, 9 बैरल की गिट्टी व 3 रॉड लोक पिन बरामद हुए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…