मथुरा बार एसोसिएशन का चुनाव घोषित…

मथुरा बार एसोसिएशन का चुनाव घोषित…

27/28 सितम्बर को नामांकन और 6 अक्टूबर को होगा मतदान

मथुरा,। मथुरा बार एसोसिएशन की आज कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं, आचार संहिता आज से ही लागू हो गयी है। 27 व 28 सितम्बर को सभी पदों के नामांकन भरे जायेंगे। 29 सितम्बर को जांच एवं नामांकन वापिसी की तिथि नियत की गयी है। 5 अक्टूबर को साधारण सभा होगी जिसमें सभी प्रत्याशी अधिवक्ता से समक्ष अपना उदबोदन करेंगे। 6 अक्टूबर को बार के हॉल में सभी अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 7 अक्टूबर को चुनाव की काउटिंग की जायेगी और देर शाम तक चुनाव घोषित कर दिया जायेगा।
आज मथुरा बार के सभागार में बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसका संचालन ठाकुर अरविन्द कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने अपने चुनाव के संबंध में विचार प्रकट किये अन्त में सभी अधिवक्ताओं की एकराय से चुनाव की तिथियां घोषित की गयी और इसमें जो चुनाव लड़ने वाले 2 कार्यकारिणी अधिवक्ताओं ने अपने कार्यकारिणी पद छोड़े क्योंकि वह आगामी चुनाव में उम्मीदवार हैं। बैठक में तय किया गया कि बार के सभी पदों पर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं के आवेदन 27 व 28 सितम्बर को 11 से 4 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे एवं नामांकन वापिसी 29 सितम्बर को 11 से 4 बजे तक मान्य होगी। 5 अक्टूबर को साधारण सभा 1:30 बजे से आयोजित होगी व 6 अक्टूबर को बार के सभी अधिवक्तगण अपने मताधिकार का प्रयोग 9 बजे से 5 बजे तक कर सकेंगे। 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से पूर्ण होने तक काउटिंग की जायेगी। सभा में तय किया गया किसी अधिवक्ता या पदाधिकारी या प्रत्याशी का अन्दर मोबाइल एलाउ नहीं होगा तथा संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी तथा जो भी अधिवक्ता अगर किसी का फर्जी मतदान करने की प्रक्रिया में पाया गया तो उसको बार की सदस्यता से निलम्बित कर बार कौंसिल को लिखा जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड., उपाध्यक्ष विनोद चौधरी एड., सचिव अरविन्द कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह राजपूत (हरी), ऑडिटर चन्द्रपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय तथा कार्यकारिणी सदस्य डा. कमलकान्त उपमन्यु एड., पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह, अशोक सिंह, गोपेश शर्मा, मुकेश ठाकुर, रनवीर सिंह, मनोज शर्मा रामपुर, राजेन्द्र शिवा वशिष्ठ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…