विवाहिता से दुराचार का प्रयास…
कोसीकलां, । समीपवर्ती गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर छेडछाड कर दुराचार का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन महिला पुरूषों के खिलाफ थाना कोसीकलां में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 10 दिन बाद पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
गत 13 सितबंर को गांव निवासी एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर छेडछाड करते हुए दुराचार करने का प्रयास किया। शोर शराबा सुन परिजनों व अन्य लोगों को मौके पर आता देख युवक फरार हो गया। परिजन जब युवक के घर शिकायत करके अपने घर लौटे ही थे कि पीछे आए आधा दर्जन महिला पुरूषों ने घर में मौजूद दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। परिजन शीला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर विवाहिता का दस दिन बाद चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…