साधुवेष धारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
मथुरा, । धार्मिक नगरी में मामूली विवाद के चलते वृद्ध को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। यह सनसनीखेज मामला नगर के लाला बाबू मंदिर के समीप का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मंदिर के समीप एक साधुवेष धारी वृद्ध काफी समय से रह रहा था। सोमवार की रात एक युवक बाबा के पास सट्टे का नम्बर पूछने आया। बाबा के मना करने पर गुस्साए युवक ने थोड़ी देर बाद बाबा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बाबा की चीख सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत बिगड़ने पर वृद्ध को आगरा रैफर कर दिया गया। जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना की सूचना लगने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। और मौके से आग लगने के साक्ष्य इकट्ठे किए। मृतक की पहचान कृष्ण चंद्र देवनाथ पुत्र नरेंद्र मोहन देवनाथ निवासी हावड़ा वेस्ट पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जिसे स्थानीय लोग ठोकू बाबा के नाम से जानते थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…