महिलाओं से अभद्रता की सीएम से शिकायत…

महिलाओं से अभद्रता की सीएम से शिकायत…

मेरठ,। मेरठ पुलिस पर दबिश के दौरान घर की महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। नंगला शेखू निवासी अधिवक्ता हैविन खान ने बताया कि वह बार एसोसिएशन के सदस्य हैं और मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। लालकुर्ती थाने में उनके खिलाफ 52/ 2023 एफआईआर के तहत मुकदमा दर्ज है।वह इस मामले में 29 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत करा चुके हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से उन्होंने थाना प्रभारी व विवेचक को जमानत की प्रति भी भेजी थी। इसके बावजूद लालकुर्ती पुलिस उनके घर पर दबिश दे रही है।शनिवार रात पुलिस उनके घर पहुंची और उनकी मां, भाभी व बहन के साथ अभद्रता की। वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि अधिवक्ता फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में वांछित है। महिलाओं से अभद्रता का आरोप निराधार है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…