आर्मी पब्लिक स्कूल का 8वीं का छात्र लापता…
मेरठ,। मेरठ के आर्मी पब्लिक स्कूल का कक्षा-8 का छात्र शनिवार को स्कूल से वापस लौटते समय लापता हो गया। पीडि़त परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड मयूर विहार निवासी योगेंद्र कुमार यूपी पुलिस में सिपाही हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती शाहजहांपुर जिले में हैं।उनका पुत्र आर्यन (13) आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा-8 का छात्र है। उनकी पत्नी कंचन देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटते हुए आर्यन को गाड़ी चालक ने घर से कुछ दूर पहले शांति कुंज के पास उतार दिया लेकिन आर्यन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद आर्यन की तलाश शुरू की। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आर्यन दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने जीआरपी को दी। स्टेशन के आसपास तलाश करने पर आर्यन का कुछ पता नहीं चला।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…