गंगानगर में तीन बाइक चोर पकड़े, एक बाइक भी बरामद…

गंगानगर में तीन बाइक चोर पकड़े, एक बाइक भी बरामद…

मेरठ,। गंगानगर थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं को कबूला है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की अपाचे बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।एसआई भूपेंद्र कुमार के मुताबिक चेकिंग के दौरान तीन युवकों को एक बाइक पर आते देख रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक दौड़ा दी। टीम ने पीछाकर तीनों को पकड़ लिया। उनके पास बाइक के कागज नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने गंगानगर से बाइक चोरी करना बताया।तीनों के नाम शुभम निवासी कसेरू बक्सर, अमन निवासी सिखै?ा, थाना इंचौली और नीशू निवासी एफ ब्लॉक गंगानगर हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने किला परीक्षितग? मेले, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर और हापु? अड्डे से बाइक चोरी की थी। वे बाइक चुराकर रिठानी निवासी अभिषेक को बेच दिया करते थे। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन और गंगानगर थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…