गुरू द्रोण की नगरी में मेले में पड़ा खलल, श्रद्धालु हुए निराश…
ग्रेटर नोएडा, । महाभारत काल में कौरव व पांडवों के गुरू द्रोणाचार्य की नगरी में चल रहे ऐतिहासिक मेले में खलल पड़ गया है। यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पड़ने वाले दनकौर कस्बे का यह प्रसिद्ध मेला है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु हर साल इस मेले को देखते हैं। 9 व 10 सितंबर को पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दूर दराज से मेले में आने वाले भगवान श्रीकृष्ण के भक्त निराश हुए हैं।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का दनकौर कस्बा ग्रुरू द्रोणाचार्य ने बसाया था। पिछले 100 वर्षों से यहां द्रोण स्टेडियम व द्रोण मंदिर में हर साल मेला लगता है। यहां द्रोण स्टेडियम व द्रोण मंदिर में हर साल मेला लगता है। इस ऐतिहासिक मेले को इस साल 100 वर्ष पूरे हो गए है। इस वर्ष मेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर से शुरू हुआ और 17 सितंबर तक चलेगा।
बारिश ने बिगाड़ा मेला
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर कस्बे में चल रहे ऐतिहासिक मेले में 9 व 10 सितंबर को खलल पड़ गया। भारी बारिश के कारण मेला स्थल व आसपास पानी भर जाने के कारण दोनों दिन के कार्यक्रम रद्द करने पड़े। इन दोनों ही दिनों में मेले में कुश्ती का आयोजन होने वाला था। देशभर से बड़े बड़े पहलवान श्रीकृष्ण मेले में आयोजित होने वाले दंगल में भाग लेने आए हुए हें। बारिश के कारण दंगल को रद्द करना पड़ा है।
17 सितंबर तक चलेगा मेला
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ऐतिहासिक नगर दनकौर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला 17 सितंबर तक चलेगा। इस मेले का आयोजन पिछले 99 सालों से हो रहा है। इस वर्ष मेले के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस मेले का आयोजन श्री द्रोण गऊशाला समिति करती है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार गर्ग श्री द्रोण गऊशाला समिति के अध्यक्ष तथा रजनीकांत अग्रवाल समिति के प्रबंधक हैं। राकेश गर्ग ने चेतना मंच को बारिश के कारण मेले में खलल तो पड़ा किंतु आने वाले दिनों में मेले में अनेक आयेाजन होने वाले हैं। सभी आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 17 सितंबर तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दनकौर व जेवर क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु मेले में आएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…