दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, जानें आज का अपडेट…

दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, जानें आज का अपडेट…

नोएडा, 10 सितंबर । नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में रातभर हुई रिमझिम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। नोएडड में शनिवार की रात आठ बजे से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार की सुबह तक जारी रहा। अभी नोएडा और दिल्ली NCR में रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई। बारिश के कारण नोएडा के निचले इलाकों में जलभराव की खबरें भी हैं।

नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली में तो पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। आज भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है। बारिश के कारण नोएडा, दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही यहां की आबोहवा भी पहले से काफी अच्छी हो गई है। शनिवार को नई दिल्ली में एवरेज एक्यूआई 39.20 दर्ज किया गया था। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है।

लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिल्ली में आज कभी भी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में फिलहाल जो मौसम की स्थिति है उससे उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी खुश है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जी20 के माननीय अतिथियों का प्रवास सुखद रहे, इसके लिए टीम दिल्ली के प्रयासों को इंद्रदेव का भी सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश तापमान और एक्यूआई दोनों को नीचे रख, साफ सुथरी और सुसज्जित दिल्ली को और खुशनुमा बनाए हुए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…