पुलिस ने खोली शोरूम में हुई चोरी…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/images-8.jpg)
मथुरा, । 14 अगस्त को कृष्णानगर मार्केट में अरविन्द कुमार अग्रवाल की साडी के शोरूम का शटर काटकर कैश काउंटर से दो लाख 80 हजार रुपये व एक मोबाइल की चोरी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमवीर उर्फ करूआ पुत्र साधु सिह निवासी नगला रंगी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जिला कासगंज तथा आशु पुत्र मेहताव सिह निवासी अन्डवा का नगला थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज को भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने इनके पास से 43 हजार रूपये, एक ग्राइंडर मशीन, चार ग्राइंडर मशीन के ब्लेड, एक काले रंग का पिट्ठू बैग, एक पेचकश, दो कटर, एक मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…