प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने हेतु की अपील…

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने हेतु की अपील…

कुशीनगर, । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराया जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई ।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की अंतर्गत आच्छादित लाभार्थी मुख्यत समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से संबंधित होते हैं जिन्हें निर्धारित पात्रता क्रम में निर्गत एल.पी.जी कनेक्शन ऊपर वितरित किए जाने वाले सिलेंडरों पर केंद्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान मे ऑयल कंपनी द्वारा केंद्रीय सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रांसफर कंप्लीट (एसीटीसी) के माध्यम से आधार लिंक खाते में तथा बैंक कैश ट्रांसफर कॉम्प्लाइंट बीसीटीसी खाते में किया जाता है।

उन्होंने जनपद के लाभार्थियों के संबंध में बताया कि जिन उपभोक्ताओं को बीसीटीसी के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है, ऐसे लाभार्थियों को बैंक खातों को आधार लिंक कराए जाने का निर्देश दिया गया ताकि सब्सिडी पारदर्शी माध्यम से वास्तविक लाभार्थी को ही प्राप्त हो सके।उक्त के संबंध में 15 दिन के विशेष अभियान चलाकर शतप्रतिशत एलपीजी कनेक्शन ग्राहकों के आधार और बैंक लिंक कराया जा सके। तहसील एवम ब्लॉक स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि की सहायता से अभियान सफल बनाए।

उन्होंने ने बताया की आईओसीएल बीपीसीएल एवं एचपीसीएल के कुल 97 गैस एजेंसियों के अंतर्गत 300912 लाभार्थियों मे से 48275 लाभार्थियों का बैंक खातों के आधार लिंक कराया जाने हेतु अवशेष है। उन्होंने उपरोक्त कंपनी तथा गैस एजेंसी को निर्देश दिया की ग्राहकों को फोन के माध्यम से उन्हे अवगत कराए, प्रचार प्रसार करें, गैस एजेंसियों पर फ्लेक्सी लगाकर, डिलीवरी वाहनो से घोषणा कराकर लोगो को जागरूक कर आधार को बैंक खातों से लिंक कराए। उन्होंने जनपद के उज्जवला योजना के लाभार्थियों से अपील किया है की नजदीकी स्वयं के बैंक और गैस एजेंसी जाकर शीघ्र बैंक खातों को आधार से लिंक कराले। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी गण, एलडीएम, गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकरगण आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…