यश कुमार की फिल्म ‘एक था जोकर’ का फर्स्ट लुकआउट…
मुंबई, 28 जून । यश कुमार एंटरटेनमेट प्रस्तुत फिल्म ‘एक था जोकर’ का एक और लुकआउट सामने आ गया है, जिसमें यश कुमार का फेस रिवील हुआ है। इसमें यश कुमार अनोखे गेट अप में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लुक ने बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ा दिया है। फिल्म के निर्माता यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं। यह फिल्म एक अद्भुत कहानी पर आधारित है, जिसे भव्य तरीके से फिल्माया गया है। इस फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं।
फिल्म ‘एक था जोकर’ यश कुमार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसको लेकर यश कुमार ने बताया कि ‘एक था जोकर’ एक ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, सिर्फ एहसास हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा और फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर कैसा लगने पर लोगों से राय भी मांगी है। वहीं, फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा ने भी दावा किया कि फिल्म ‘एक था जोकर’ भोजपुरी में इस साल की सबसे अनोखी और मनोरंजक फिल्म होने वाली है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गीत संगीत की अलग लेवल का होने वाला है। हमारी फिल्म बजट के हिसाब से भी बेहद समृद्ध होने वाली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…