गजनी’ फेम असिन लेंगी पति को तलाक? एक्ट्रेस ने डिलीट की सारी तस्वीरें…
मुंबई, 28 जून । साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने बॉलीवुड में भी काम किया। उन्होंने ‘गजनी’, ‘रेडी’ जैसी कुछ फिल्मों में सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की। मलयालम फिल्मों से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली असिन ने शादी के बाद सिनेमा छोड़ दिया। वह अपनी दुनिया में डूबी हुई है और अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैँ।
एक्टिंग फील्ड छोड़ने के बावजूद असिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अरीन और पति राहुल शर्मा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा उनकी शादी की तस्वीरें भी उनके इंस्टाग्राम पर थीं। लेकिन ऐसी अफवाह है कि असिन और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। वजह ये है कि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें और पति के साथ बाकी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।
असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की। शादी के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। क्या असिन अचानक अपनी शादी और पति के साथ बाकी तस्वीरें डिलीट कर देंगी या फिर तलाक ले लेंगी? फैंस ने पूछा ये सवाल। असिन की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 24 अक्टूबर 2022 की है। उस पोस्ट में उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी अरिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…