जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजे गए संत रविदास, अबीर-गुलाल के साथ निकाली गई झांकियां…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजे गए संत रविदास, अबीर-गुलाल के साथ निकाली गई झांकियां…

नंदगंज/उत्तर प्रदेश। संत रविदास की 643वीं जयंती पर रविवार को पूरे क्षेत्र में भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान बरहपुर स्थित हरिजन बस्ती से शुरू हुई झांकी ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह द्वारा संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद हरिजन बस्ती से पूरे रीति रिवाज से पूजा पाठकर बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए नवयुवकों द्वारा झाँकी निकाली गई। जो गांव से होते हुए सब्जी मंडी, स्टेशन चौराहा, शिव मंदिर, से वापस हरिजन बस्ती आकर संकीर्तन सभा में तब्दील हो गई। झांकी में नवयुवक नाचते गाते और एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने इस झांकी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह ’सोनू’, अशोक राम, बाबूराम, कुबेर राम, रमेश राम, महेंद्र राम, डोमन राम, गजाधर राम, प्रकाश राम, भोले राम, सूर्यनाथ आदि मौजूद थे। . जखनियां। संत रविदास जयंती के मौके पर रविवार को क्षेत्र के भुड़कुड़ा, शहाबपुर, कौला जखनियां, गौरा खास, अलीपुर मदरा, रामसिंहपुर, बारोडीह आदि गांवों में धूमधाम से कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। दोपहर के बाद युवाओं द्वारा संत रविदास की प्रतिमा के साथ पूरे क्षेत्र में डीजे व बैंड बाजे के साथ झांकियां भी निकाली गईं। युवक एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए जयघोष करते हुए चल रहे थे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल साथ रहा।

वरिष्ठ पत्रकार किरण नाई की रिपोर्ट…